अहमदाबाद। अरावली जिले के मोडासा में 24 दिसंबर को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मोडासा पुलिस ने मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया था। पुलिस ने रिमांड पूरी होने पर शनिवार को सुबह 10:30 बजे मौलाना को मोडासा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मौलाना को मोडासा सब जेल के बदले अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में भेजने का अादेश दिया। मौलाना के वकील सोमवार को अदालत में जमानत याचिका दायर करेंगे। जमानत मिलने तक मौलाना मुफ्ती साबरमती जेल में ही रहेंगे।