नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगत मैरान में बने भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की यह सबसे बड़ी बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा समेत करीबन 11 हजार से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे। अधिवेशन में मौजूद नेता लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने पर मंथन करेंगे। शनिवार को दोपहर 3:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्घाटन भाषण देंगे। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के साथ अधिवेशन का समापन होगा। राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भाजपा कार्यालय से भारत मंडपम तक सजाया गया है, जगह-जगह पीएम मोदी के कट आउट लगे हैं।