लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की 60,244 रिक्तियों के लिए 17 फरवरी से भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा दो दिनों तक चलेगी। परीक्षा में 48लाख, 17हजार, 441 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 15लाख, 48हजार, 969 महिला अभ्यर्थी हैं। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 17 और 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी। पहली परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही गेट बंद हो जाएगा।