सूरत। लिंबायत में एक युवक ने पत्नी को छोड़ने की मनगढंत कहानी बनाकर तलाकशुदा युवती को शादी का झांसा देकर 3 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रखा, फिर छोड़ दिया। इसी बीच युवती को पता चला कि उसका प्रेमी अपनी पत्नी के पास गया है। युवती ने तनाव में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती ने खुदकुशी करने से पहले अपने भाई को मैसेज किया था कि- मेरी बेटी का ख्याल रखना। मैसेज पढ़ते ही भाई तुरंत उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। अस्पताल में स्वस्थ्य होने के बाद युवती ने प्रेमी भरत पुत्र सुरेश प्रजापति के खिलाफ गोडादरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें, गोडादरा में किराए के मकान में रहने वाली 27 साल की युवती काे 2021 में उसके पति ने तलाक दे दिया था। उसे एक बेटी भी है। युवती 3 साल से बेटी के साथ अकेली रह रही थी। इसी बीच भरत प्रजापति से उसकी दोस्ती हो गई। भरत ने पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का झांसा दिया और तीन साल तक अपने साथ रखा। गत 12 फरवरी 2024 को रात में भरत मोबाइल पर पत्नी के साथ बात कर रहा था। युवती ने जब पूछा तो जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। युवती ने तनाव में 15 फरवरी को नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। गोडादरा पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।