राजकोट। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पारी 319 रन पर समाप्त हो गई। भारत को 126 रन की बढ़त मिली है। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 83 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने 77 रन देकर 2 और रविन्द्र जडेजा ने 51 देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला। वहीं, इंग्लैंड की टीम के लिए बेन डकेट ने 153 रन बनाए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पाेप ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड का आखिरी पांच विकेट 20 रन में गिर गया। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।