Tuesday, April 22, 2025
Homeधर्म-समाजश्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज का 65वां सामूहिक विवाह 25 फरवरी को

श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज का 65वां सामूहिक विवाह 25 फरवरी को

सूरत। श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज का 65वां सामूहिक विवाह 25 फरवरी को आयोजित किया गया है। इसमें 84 युवक-युवतियाें की शादी होगी। गोपिन गांव के मैदान में “राम’ की थीम पर कार्यक्रम का अायोजन होगा। समारोह को मिथिला नाम दिया गया है। समूह विवाह के आयोजन से पहले वन-वधू के माता-पिता को समझाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समूह विवाह के आयोजक की ओर से कन्याओं को शादी के खर्च के अलावा 25 हजार रुपए नकद दिया जाएगा। आयोजक जयंती नारोला ने वर-वधू के माता-पिता से कन्याओं को 50 हजार रुपए नकद देने का अनुरोध किया। समूह विवाह में शादी करने वाली 12 युवतियों के पिता नहीं हैं। समाज के नितिनभाई की ओर से इन कन्याओं को 11 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। समूह विवाह में शादी करने वाली सभी कन्याओं को गुजरात सरकार की “सातफेरा’ योजना से 12,000 और “कुंवरभाई नुं मामेरू’ योजना से 12,000 समेत 24 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। संस्था के कांतिभाई ने बताया कि योजना के फॉर्म आदि से संबंधित जानकारी कार्यालय की ओर से दी जाएगी। बता दें, 2925 में आयोजित होने वाले 66वें समूह विवाह का संपूर्ण खर्च रमेश गजेरा वहन करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments