अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को तगड़ा झटका लगा है। गुजरात हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि केस मे जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में गुजरात यूनिवर्सिटी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब यह मामला मेट्रो कोर्ट में चलेगा। जस्टिस हसमुख डी सुथार ने सुनवाई के दौरान याचिका खारिज कर दिया। दोनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी की प्रतष्ठिा को धूमिल करने का प्रयास किया था।
कोर्ट ने कहा कि गुजरात यूनिवर्सिटी को लेकर जो बयान दिए गए थे उससे यही साबित होता है कि यूनिवर्सिटी की ओर से फर्जी डिगी दी जाती है। ऐसे बयानों से यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा पर असर पड़ता है।