राजकोट। तीसरे टेस्ट मैच में भारत को बड़ा झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रविचंद्रन अश्विन राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 500 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले(619 विकेट) के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस उपलब्धि के कुछ देर बाद ही उनके मैच से बाहर होने की खबर आई। बीसीसीआई ने बताया कि पारिवारिक इमरजेंसी के कारण रविचंद्रन अश्विन मैच से निकल गए हैं। संकटकाल में बीसीसीआई क्रिकेटर और उनके परिवार के साथ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अश्विन चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं, बोर्ड उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। अश्विन को हर सहायता प्रदान की जाएगी।
रविचंद्रन अश्विन के बाहर होने के बाद भारतीय टीम के पास दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और दो स्पिनर कुलदीप यादव और रविन्द्र जाडेजा हैं।