बीकानेर/अहमदाबाद। राजस्थान के बीकानेर में स्कार्पियो बेकाबू होकर ट्रक में घुस गई। हादसे में कच्छ (मांडवी) के डॉक्टर दंपती, डेढ़ साल की बेटी समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे नोखा इलाके में रासीसर गांव के पास भारत माला रोड पर यह हादसा हुआ। मृतक सभी गुजरात के मूल निवासी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरन मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि मृतक श्री गंगानगर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस आ रहे थे आैर हादसे का शिकार हो गए। नोखा थाने के एएसआई शंभु सिंह राठौड ने बताया कि राजस्थान के श्री गंगानगर से गुजरात जा रही स्कार्पियो कार ट्रक में घुस गई। कार में सवार डॉ. प्रतीक चावडा, पत्नी डॉ. हेतल चावड़ा, दो साल की बेटी नाइसा, करण और उनकी पत्नी पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि स्कार्पियो चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।