सूरत। श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के सातवें पटोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भव्य रथ एवं विशाल निशान यात्रा से हुई। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट ने बताया कि रथ एवं निशान यात्रा का आयोजन केनाल रोड स्थित राजहंस ज़ियोन बिल्डिंग से किया गया। सुबह आठ बजे अखण्ड ज्योत प्रज्वलन एवं निशान पूजन के बाद यात्रा रवाना हुई। यात्रा में सैंकड़ों भक्त बाबा की जयकार करते हुए श्याम मंदिर पहुंचे।सुबह साढ़े दस बजे से मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का वाचन किया गया। आयोजन में शाम साढ़े छ: बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन किया गया। इस मौके पर हजारों भक्त उपस्थित रहे।

