ढाका। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा के दौरान उपद्रवियों ने पंडाल पर हमला करके माताजी मूर्ति तोड़ दी। लोगों से मारपीट करके उनके घर जला दिए गए।
ब्राह्मणबारिया जिले के पाइकपारा इलाके में अनजान लोगों ने सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल पर हमला कर दिया और सरस्वती माता की मूर्ति तोड़ दी। पुलिस में शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी घटना पटुआखली जिले की है। यहां हिन्दु परिवारों को घर खाली करने की धमकी दी जा रही है। यहां हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। दिनाजपुर जिले में मुस्लिम छात्रों ने हाजी दानेश साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल में तोड़फोड़ की।
बांग्लादेश में हिन्दुओं से बर्बरता, माताजी की मूर्तियां तोड़ी, मारपीट कर घर जलाए गए
RELATED ARTICLES