राजकोट। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जो रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं। रविन्द्र जाडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रविन्द्र जाडेजा ने नाबाद 110 रन बनाए। वहीं, पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने बेहतनीय अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल 00 और रजतन पाटीदार 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा और रविन्द्र जाडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हाे गए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर कुलदीप यादव 1 और रविन्द्र जाडेजा 110 रन बनाकर नाबाद रहे।