अहमदाबाद। अहमदाबाद में वाहन चोरी की अजीब घटना सामने आई है। डिपो में खड़ी रोडवेज बस गायब हो गई। चोरी की जानकारी मिलते ही डिपो में मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों के होश उड़ गए। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। दो घंटे की खोजबीन के बाद बस दहेगाम में मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि एक युवक डिपो में खड़ी को लेकर भाग गया था। युवक की दिगामी हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने बस कब्जे में लेने के बाद युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।