राजकोट। बसंत पंचमी के दिन राजकोट स्टेडियम का नया नामकरण किया गया। इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह, क्रिकेट खिलाड़ी, नेता और सामाजिक अग्रणी समेत महानुभाव मौजूद रहे। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब निरंजन शाह स्टेडियम हो गया है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निरंजन शाह की प्रशंसा की।
15 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच इसी स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट मैच से एक दिन पहले सणोसरा में दो क्रिकेट ग्राउंड और पैवेलियन का जय शाह ने ओपनिंग किया।
स्टेडियम का नामकरण करने के बाद 2019-20 और 2022-23 के रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र टीम को अनिल कुंबले के हाथों सम्मानित किया गया। विजय हजारे और अंडर-23 टीम को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ 100 टेस्ट मैच खेलने और राजकोट को गौरवान्वित करने वाले चेतेश्वर पुजारा, इंडियन टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जाडेजा, दो सीरीज के लिए टीम इंडिया का हेड कोच रह चुके और मौजूदा समय में इंडिया-ए के हेड कोच सितांशु कोटक और आईसीसी मैच रेफरी के रूप में नियुक्त प्रकाश भट्ट का विशेष सम्मान किया गया।