नई दिल्ली। पेटीएम को तगड़ा झटका लगा है। ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। जांच शुरू होते ही पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट आई है। पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लि. के शेरों में 10% की गिरावट दर्ज हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेंमेंट्स बैंक की सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया था। इसके तहत आरबीआई ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी कस्टम अकाउंट प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया था।