राजकोट। राजकोट में 15 फरवरी से भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले ही राजकोट पहुंच चुके हैं। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी भी आज राजकोट पहुंच गए। इमीग्रेशन के कारण इंग्लैंड की टीम के कैप्टन और दो कोच को हिरासर एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक रोककर पूछताछ की गई। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। हिरासर एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इंग्लैंड टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स, क्रिकेटर रेहान अहमद और दो कोच से लंबी पूछताछ की। क्लीयरेंस मिलने तक खिलाड़ियों से पूछताछ की जाती रही। पूछताछ के कारण इंग्लैंड के कैप्टन और कोच को रात में देर तक हिरासर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा। भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाफ 13 फरवरी से नेट प्रैक्टिस करेंगे।