सूरत। सारोली के एक लूम्स कारखाने में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि सोमवार को रात करीबन 7:45 बजे अचानक कारखाने में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची थी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कारखाने में रखा कपडे का स्टाॅक जलकर खाक हो गया। आग से कोई जानहानि नहीं हुई।