सापूतारा। डांग जिले के शामगहान से आहवा को जोड़ने वाले हाईवे पर गलकुंड गांव के नजदीक मोड़ पर लग्जरी बस पलट गई। नासिक से 40 यात्री बस में सवार होकर डांग जिले के प्रसिद्ध बिलमाण में शिव मंदिर में दर्शन करने करने आए थे। बस ड्राइवर ने सभी यात्रियों को शिव मंदिर के पास उतार दिया था। मंगलवार को सुबह खाली बस लेकर यात्रियों को लेने जा रहा था, तभी गलकुंड गांव के पास मोड़ पर बस पलट गई। बस खाली होने से कोई जानहानि नहीं हुई। ड्राइवर और क्लीनर समेत 3 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डांग जिले के शामगहान से आहवा मार्ग पर लग्जरी बस पलट गई, कोई जानहानि नहीं
RELATED ARTICLES