नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ी राजकोट पहुंच गए हैं। वहीं, टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच टीम से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि जैक लीच भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। जैक लीच भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह जल्द ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। जैक लीच पहले टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे। खेलते समय उनके घुटने में अचानक चोट लग गई थी। चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।