वडोदरा। जिला कलेक्टर अतुल गोर का तबादला होने के बाद बिजल शाह ने कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि वह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाएंगे और जिस प्रकार दूसरे जिलों में विरासत अभियान चलाया था वैसे ही वड़ोदरा में भी इसे लागू करेंगे। हरणी नाव दुर्घटना में राज्य सरकार ने कलेक्टर अतुल गोर को जांच करके रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। कलेक्टर अतुल गोर ने रिपोर्ट देने में काफी विलंब किया था। अतुल गोर के कामकाज को देखते हुए राज्य सरकार ने उनका तबादला कर दिया था। उनकी जगह जामनगर के कलेक्टर बिजल शाह को नियुक्त किया था। बिजल शाह ने कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। बिजल शाह ने कहा कि सरकारी कामों को समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेवन्यू, एडमिनिस्ट्रेशन में हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दूसरे जिलों में विरासत अभियान चलाया था, उसी प्रकार वडोदरा में भी चलाएंगे। साल 2010 से 2020 तक जिनकी मृत्यु हो गइ्र है, उन्हें विरासत का अधिकार है, हम उनके घर जाकर समझाएंगे और उचित प्रक्रिया अपनाकर उन्हें विरासत का अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगे। सरकार जमीन पर अतिक्रमण को हटाकर विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास करेंगे।