अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने गांधीनगर लोकसभा प्रीमियम लीग का शुभारंभ किया। इस दौरान क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मौजूद रहे। 21 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 15 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छोरोडी में स्थित एसजीवीपी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की 1078 टीमों के बीच मुकाबला होगा। पहले दिन गांधीनगर-उत्तर और घाटलोडिया के बीच मैच खेला गया। गांधीनगर लोकसभा प्रीमियम लीग का शुभारंभ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2036 में ओलिंपिक गेस्म अहमदाबाद में आयोजित होगा। साल 2047 में जब भारत आजादी की शताब्दी मना रहा होगा, तब ओलिंपिक के गोल्ड मेडल में सबसे आगे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में खेलों का तेजी से विकास हुआ है। इसका परिणाम अगले 25 सालों में देखने को मिलेगा।