सूरत। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में बने एक लाख से अधिक पीएम और बीएससी आवास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दोपहर 11:30 बजे ई-लोकार्पण किया। सूरत शहर के 10 विधानसभा क्षेत्रों में ई-लोकार्पण और गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सूरत-पूर्व में गोपी तालाब, सूरत-उत्तर में क्योक अस्पताल के सामने लाल दरवाजा, वराछा में जलक्रांति मैदान, फूलपाडा, करंज विधानसभा में श्याम प्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हाल, लिंबायत में विजयानगर स्टेडियम, मजूरा विधानसभा में अलथाण बस स्टैंड, कतारगाम, सूरत-पश्चिम में जहांगीराबाद, र्चार्यासी विधानसभा का कार्यक्रम सचिन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, शहर भाजपा अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा समेत विधायक और भाजपा पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे।