पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वेलेन्टाइन डे मनाया जाता है। आज के युवकों में वेलेन्टाइन को लेकर अलग क्रेज है। विवाहित या अविवाहित सभी अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं। वेलन्टाइल डे पर आप अपने पार्टनर को मनपसंद सामान या फिर हाथ से बनाई कोई वस्तु देकर खुश कर सकते हैं। सादे कार्ड पर हाथ से शुभकामना लिखकर भी पार्टनर को खुश कर सकते हैं। महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर को जिम का सबक्रिप्शन गिफ्ट कर सकती हैं अथवा बेस्ट डायट का सलाह भी दे सकती हैं। इससे स्वास्थ की देखरेख करने में मदद मिलेगी।