Saturday, March 15, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में मतदान आज, 12.85 करोड़ वोटर्स चुनेंगे नई सरकार

पाकिस्तान में मतदान आज, 12.85 करोड़ वोटर्स चुनेंगे नई सरकार

इस्लामाबाद। आतंकी घटनाओं के बीच गुरुवार को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। 12.85 करोड़ वोटर्स अपने मतदाधिकार का उपयोग करेंगे। साढ़े छह लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पाकिस्तान में इस बार तीन पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्‌टो के बीच कांटे की टक्कर है। नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है, उन्हें सेना का समर्थन भी हासिल है। चुनाव आयोग के अनुसार गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। 12,85,85,760 कुल पंजीकृत मतदाता हैं। वहीं, 5121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। हिंसक घटनाओं के डर से कम मतदान होने की आशंका पहले से ही जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments