नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति(एमपीसी) ने लगातार छठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह 6.5 प्रतिशत पर कायम है। आरबीआई के गवर्नन शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत दिखाई दे रही है और महंगाई कम हो रही है जो अच्छा संकेत है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आखिरी बार पिछले साल 8 फरवरी, 2023 को रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। फिर आरबीआई ने इसे 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। तब से लगातार छह एमपीसी बैठकों में इन दरों को कायम रखा गया है। इस बार भी पहले से ही उम्मीद थी कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट के साथ-साथ रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा है। एमएसएफ दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर कायम हैं। जबकि एसडीएफ दर 6.25 फीसदी पर स्थिर है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश किया था। अंतरिम बजट के बाद आरबीआई की एमपीसी की यह पहली बैठक है।