नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है। इस ब्लैक पेपर को “10 साल अन्याय काल’ नाम दिया गया है। इसमें महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय समेत अन्य विषयों पर सरकार की विफलताओं का जिक्र है। सरकार ने यूपीए के 10 साल के कार्यकाल पर एक श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा की तो कांग्रेस ने उससे पहले ही ब्लैक पेपर जारी कर दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए यूपीए सरकार के 10 साल के शासन को अन्याय काल बताया है। खडगे ने कहा केंद्र की मोदी सरकार कभी सच नहीं बोलती। एमएसपी की गारंटी दी गई जो आज तक पूरी नहीं हुई। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। मोदी सरकार इस पर बात ही नहीं करती है। सरकार 10 साल की तुलना कर रही है, पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों के बारे में बात नहीं करतीं। इतना ही नहीं, जहां भाजपा की सरकार नहीं है सरकार उन राज्यों का मनरेगा का पैसा भी नहीं देती है। बाद में कहते हैं कि पैसा तो जारी हो गा, पर खर्च नहीं हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़के ब्लैक पेपर जारी करते हुए कई मुद्दों पर ध्यान खींचने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मौजूदा समय की बात नहीं करती है वह अतीत में जाकर कांग्रेस शासन की बात करती है। सरकार को मौजूदा मंहगाई पर बात करनी चाहिए। मोदी को बताना चाहिए महंगाई पर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?