सूरत। डिंडोली मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर ठेले और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों ने हमला कर दिया। ठेलेवालों के पथराव करने पर भगदड़ मच गई। नगर निगम के मार्शलों ने कड़ी मशक्कत करके भीड़ को नियंत्रित किया। डिंडोली में मुख्य मार्ग को जीरो रूट घोषित किया गया है। यहां सड़क के किनारे कुछ लोग ठेला लगाकर सामान बेचते हैं। इससे ट्रैफिक जाम लग जाता है। लिंबायत जोन में शिकायत होने पर अतिक्रमण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भारी संख्या में सड़क पर खड़े ठेले और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को हटाने आए थे। डिंडोली में सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। नगर निगम के कर्मचारियों को देखते ही ठेले वाले ठेला लेकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के कर्मचारियों को घेर लिया और हमला कर दिया। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। नगर निगम के मार्शलों ने कड़ी मशक्कत करके भीड़ को काबू में किया।