मंुबई। धर्मेन्द्र और हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया है। ईशा ने 12 साल पहले अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की थी, अब दोनाें की राहें अलग हो गई हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ हफ्तों से तलाक की खबरें आ रही थी। ईशा को दो बेटियां हैं। ईशा देओल ने भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। कुछ दिन पहले ही ईशा देओल ने सोशल मीडिया अकाउंट से भरत तख्तानी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। ईशा देओल की बड़ी बेटी राध्या 6 साल और छोटी बेटी मिराया 4 साल की है। ईशा देओल और भरत तख्तानी ने संयुक्त बयान में कहा कि वे बच्चों का पूरा ख्याल रखेंगे।