राजकोट। भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजकोट में टेस्ट मैच होने से पहले बीसीसीआई ने स्टेडियम का नाम बदलने का ऐलान किया है। टेस्ट मैच से एक दिन पहले सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर बीसीसीआई के पूर्व सचिव और प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा। अब राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह स्टेडियम हो जाएगा। नए नाम का अनावरण बीसीसीआई के सचिव जय शाह करेंगे।