सूरत। वराछा के बाद लिंबायत में बारात ले जाते समय पटाखा फोड़कर कचरा फैलाने पर नगर निगम ने दूल्हे से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। शादी-ब्याह या अन्य कार्यक्रमाें में अब लोगों को सफाईकर्मी भी साथ रखने पड़ेंगे। दूल्हें से 2000 हजार रुपए जुर्माना वसूलने की रसीद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पिछले दिनों वराछा जोन ने उमिया माता मंदिर के पास धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पटाखा फोड़ने पर आयोजकों ने 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला था। शहरभर में इसकी खूब चर्चा हो रही थी। अब लिंबायत में जुर्माने की यह दूसरी कार्रवाई की गई है।