सूरत। बाबा श्याम के फाल्गुन मेले के उपलक्ष में श्री श्याम परिवार द्वारा विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार, 3 मार्च को किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक दरबार वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा। शृंगारित दरबार के समक्ष शाम पांच बजे से अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। विशाल भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा कोलकाता से आमंत्रित गुरुजी जयशंकर चौधरी भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में भव्य दरबार, अखण्ड ज्योत, इत्र-फुहार, पुष्प वर्षा, महाप्रसाद, छप्पन भोग, सवामणि आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे।