सूरत। ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप (बी कैग) की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को सिविल अस्पताल के कैंसर डिटेक्शन सेंटर में कैंसर जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में डॉ. मुकेश पराशर ने कैंसर से बचाव, डायग्नोसिस के महत्व के बारे में बताया एवं उनके द्वारा कैंसर पर लिखी पुस्तक स्पार्क ऑफ लाइफ का वितरण किया। आयोजन में कैंसर मरीजों को खाना खिलाया गया, जरूरी दवाइयों के लिए सहयोग राशि दी गई।
आयोजन में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप की पूनम पाराशर के अलावा मुकेश शाह, अशोक कानूनगो सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।