Tuesday, April 29, 2025
Homeखेलभारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच: भारत ने 106 रनों से इंग्लैंड...

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच: भारत ने 106 रनों से इंग्लैंड को हराया

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया। इंग्लैंड की टीम 399 रन के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरी तो उसकी हालत खराब हो गई। 292 रनों के स्कोर पर ही दूसरी पारी खत्म हो गई। इंडिया ने 106 रन से मैन जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। भारतीय टीम को जीत दिलाने में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments