लाहौर। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव है। चुनाव से पहले ही आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं। खैबरपख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में एक थाने पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। हमले में 6 से अधिक घायल हैं। घायलों को डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकवादियों ने दरबन तहसील के थाने में तड़के 3:00 बजे चारों ओर से ग्रेनेड से हमला कर दिए, इसके साथ गोलीबारी भी की है। सरकारी एजेंसियों ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, पर आतंकी अंधेरे में फरार हो गए। चुनाव आयोग ने जिले के मॉनिटरिंग अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हमले की रिपोर्ट मांगी है। बता दें, गत 30 जनवरी को बलूचिस्तान में हुए बम विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 3 कार्यकर्ता भी थे। विस्फोट इमरान खान को 10 साल की सजा सुनाए जाने से कुछ देर पहले आयोजित एक रैली में हुआ था।
पाकिस्तान में चुनाव से पहले थाने पर आतंकवादी हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत
RELATED ARTICLES