वापी। यहां के बलीठा हाईवे पर रविवार काे सुबह एक टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। केबिन में आग लगने से टैंकर पूरी तरह से जल गया। इंजन से धुंआ निकलता देख ड्राइवर सड़क के किनारे खड़ा करके नीचे उतर गया। इससे ड्राइवर और क्लीनर दोनों की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही वापी जीआईडीसी नोटिफाइट यूनिट-1 से फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने घंटो तक कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने से टैंकर का केबिन पूरी तरह से जल गया। आग से कोई जानहानि नहीं हुई।
वापी में बलीठा हाईवे पर टैंकर में लगी भीषण आग, कोई जानहानि नहीं
RELATED ARTICLES