वडोदरा। जिले की पादरा तहसील के रणु गांव में ऋषि कंपनी के नजदीक बिहार के मूल निवासी सनी राजेशभाई पासवान का 13 साल का बेटा 30 जनवरी को सुबह घर के बाहर कुत्ते को रोटी खिलाने निकला था और गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो पिता सनी ने पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की टीम भी पिछले चार दिनों से 13 साल के बेटे की तलाश कर रही है, अभी तक कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।