सूरत। अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में डकैती के मामले में फरार दो बदमाशों को वराछा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कांस्टेबल वासुर, संदीप और जयराम पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी खुफिया जानकारी मिली कि सावरकुंडला में डकैती डालने वाले दो बदमाश वराछा में वर्षा सर्किल के पास खड़े हैं। पुलिस ने हुलिए के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की तलाशी लेने पर मोबाइल फोन और एक कार की रिमोट चाबी मिली है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सावरकुंडला पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों का नाम हरीश उर्फ लालो भूपत राठौड़(निवासी- वर्षा सोसाइटी, वराछा, मूल निवासी- भावनगर) और जयसुख घांरूर(वडवाला सोसाइटी, सूरत, मूल-भावनगर) है।