लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के इस निर्णय को स्वागतयोग्य बताया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय का लोकजन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी स्वागत किया है।