Tuesday, April 22, 2025
Homeसूरतमहाराष्ट्र के 30 जिलों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने का कॉन्ट्रैक्ट...

महाराष्ट्र के 30 जिलों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झांसा देकर कोयला व्यापारी से 88 लाख रुपए की ठगी

सूरत। महाराष्ट्र के 30 जिलों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने का कॉन्ट्रैक्ट देने का झांसा देकर दो ठग मगदल्ला के कोयला व्यापारी 88.10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। समर्थ साई लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर धर्मेंद्र लाखू पटेल ने दोनों ठगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने नेशनल फेडरेशन ऑफ टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राम नरेश उर्फ रन ठाकुर और मुख्य आरोपी संदीप सीताराम सैनी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। रामनरेश आगरा की जेल में सजा काट रहा है। आगरा में सरकारी टेंडर देने के नाम पर रामनरेश ने 30 लाख रुपए की ठगी की थी। इकोनाॅमिक सेल रामनरेश को आगरा की जेल से अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी।
समर्थ साई लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर धर्मेंद्र लाखू पटेल कोयले का कारोबार बढ़ाने के लिए नेपाल एक बिजनेस मीटिंग में गया था, वहां संदीप ने उसे लेटर ऑफ क्रेडिट दस्तावेज दिलाने में मदद की थी। साल 2020 में संदीप सैनी मैनेजर से मिलने के लिए सूरत आया था। उस दौरान मगदल्ला डॉक पर कोयला कंपनी के डायरेक्टर महेश पटेल से मिला था। संदीप सैनी ने कहा था कि हमारे एक खास दोस्त राम नरेश की दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव इंडिया नामक कंपनी हैं। यह कंपनी सेमी गवर्नमेंट है। कंपनी को केंद्र की ओर से सरकारी योजनाओं का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। कंपनी को जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने के लिए डेटा एंट्री का कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है‌। इसमें बड़ा मुनाफा होगा। कोयला कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर दोनों संदीप सैनी के झांसे में आ गए। संदीप ने कॉन्ट्रैक्ट दिलाने की जिम्मेदारी लेते हुए 35 लाख रुपए कमीशन की बात की थी। साल 2021 में संदीप सैनी कोयला कंपनी के मैनेजर को दिल्ली में राम नरेश के ऑफिस लेकर गया था। राम नरेश ने मैनेजर को सरकार की अलग-अलग योजनाओं की बात करते हुए कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए डिपॉजिट के तौर पर 53.10 लाख रुपए एडवांस देने की बात की थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र के 30 जिलों में पीएमजेएवाय कार्ड बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का आश्वासन दिया था। कोयल कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर दोनों के झांसे में आकर आरटीजीएस के जरिए राम नरेश ठाकुर को 53.10 लाख और संदीप सैनी को 35 लाख रुपए कमीशन दिए थे। रुपए मिलने के बाद दोनों फरार हाे गए। क्राइम ब्रांच दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments