तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वह बंधकों की रिहाई पर हमास की हर बात नहीं मानेंगे। नेतन्याहू ने कहा कि हमास बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। हमास गाजा में अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए स्थायी युद्धविराम चाहता है और इजराइल की जेलों में जघन्य अपराधों में बंद अपराधियों को छुड़ाना उसका मकसद है। नेतन्याहू ने कहा कि हम आतंकी संगठन हमास की हर बात नहीं मानेंगे। बता दें, 130 इजराइली बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ बातचीत चल रही है। हमास ने 7 अक्टूबर को हमला करके इन्हें बंधक बनाया था।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की चेतावनी- बंधकों की रिहाई पर हमास की हर बात नहीं मानेंगे
RELATED ARTICLES