नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने के बाद रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम शिक्षा मंत्री आतिशी के घर पहुंच गई। बताया जाता है कि आतिशी कल बाहर थी, इसलिए क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को नोटिस देने उनके घर गई है। विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप का मामला तूल पकड़ने लगा है। दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि आरोपाें के सबूत दो, सात विधायकों के नाम बताओ। आपके पास जो भी सबूत हैं उसे हमें सौंप दो ताकि आगे की जांच हो सके।
बता दें, कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उनकी सरकार गिराने के लिए विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है। दिल्ली पुलिस इन्हीं आरोपों की जांच कर रही है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस-2 शुरू किया है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत करके मामले की जांच करने की मांग की थी।