अहमदाबाद। शनिवार को प्रदेश में अलग-अलग तीन सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। लींबडी-बगोदरा हाईवे पर 2, आणंद-अांकलाव के पास टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 2 और बनासकांठा में स्कूल बस की टक्कर से एक की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार आणंद-आंकलाव के मुजकुवा में टैंकर और पिकअप के बीच भिड़ंत होने पर 2 लोगों की मौत हो गई। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था, वहीं पिकअप में दो लोग बैठे हुए थे। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पिचक गया।
बनासकांठा के वडगांव में स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अभूभाई ठाकोर है, वह बाइक पर सामान लेकर घर जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया। अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर बगोदरा के नजदीक पत्थर से भरे डम्पर के पीछे एक लग्जरी बस घुस गई। बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।