इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के नेता शाह महमूद कुरैशी को पांच साल तक के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। वह पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। शाह महमूद कुरैशी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी नेता बताए जाते हैं। चुनाव आयोग के इस फैसले ने इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पांच दिन पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित किया है। शाह महमूद कुरैशी पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं। अदालत के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया है। कुरैशी कई मामलों में दोषी पाए गए हैं। अदालत ने 30 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को 10 साल की सजा सुनाई थी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, इमरान खान के करीबी नेता हैं
RELATED ARTICLES