नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को दूसरी बार सबूत मांगने के लिए सीएम के आवास पर पहुंच गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने के लिए शनिवार को दोबारा यहां आई है। बता दें, पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा उनके 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विधायकों को 25 करोड़ रुपए देने के आरोप भी लगाए थे। इसी दावे की पड़ताल करने और सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर गई है।