नई दिल्ली। विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाकर आर अश्विन के साथ मैदान में डटे हुए हैं। टेस्ट में यशस्वी का यह दूसरा शतक है। वह इस टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाना चाहते हैं। यशस्वी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे। यशस्वी ने 179 रन बनाकर 60 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। यशस्वी ने इस पारी के दम पर पूर्व िक्रकेटर अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। यशस्वी ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक 257 गेदों पर 5 छक्के और 17 चौके लगाकर नाबाद 179 रन बनाए। भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा करके मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।