राजकोट। खरमाख खत्म होते ही सियासत गरमाने लगी है। प्रदेश में एक बार फिर से इस्तीफे और दल-बदल का दौर शुरू हो चुका है। राजकोट में धोराजी के तहसील अध्यक्ष अल्पेश पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस में टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है। धोराजी के तहसील अध्यक्ष अल्पेश पटेल ने अपना इस्तीफा पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल को सौंप दिया है। अल्पेश पटेल के समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले कांग्रेस के और भी कई नेता पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने अभी से ध्यान नहीं दिया तो आने वाले लोकसभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बता दें, पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया था।