गांधीनगर। दहेगाम तहसील के लिहोडा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 3 की हालत गंभीर है। देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक काफिले के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। लिहोडा एवं उसके आसपास के गांवों में बेरोकटोक हो रही शराब की बिक्री को लेकर लोगों में भारी रोष दिखाई दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से गांव में 108 एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है। पुलिस ने गांव में दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि लिहोडा गांव में देशी शराब पीने से विक्रमसिंह पुत्र रंगतसिंह ठाकोर(35)और कानसिंह पुत्र उम्मेदसिंह झाला(42) की मौत हो गई, जबकि राजूसिंह पुत्र गुलाबसिंह झालाा और बलवंतसिंह पुत्र जालिमसिंह झाला को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से गांधीनगर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ी रखियाल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेंज आईजी वीरेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक रवि तेजावासम शेट्टी भी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद देशी शराब से मौत होने की रिपोर्ट सामने आई है।
एक साल पहले बोटाद में लट्ठाकांड सामने आया था। अब लिहोडा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि राज्य सरकार पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। प्राथमिक रिपोर्ट में लट्ठाकांड की कोई जानकारी नहीं मिली है।