सूरत। हजीरा रोड पर कवास गांव में रहने वाले ट्रक ड्राइवर को आवास में मकान दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने पहले एक लाख रूपए लिए, इसके लाटरी लगने की बात करते हुए 50 हजार रूपए और मांगने लगे। ट्रक ड्राइवर ने रूपए देने से इनकार किया तो तलवार से हमला करके घायल कर दिया। इस बारे में इच्छापोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बापा सीताराम सोसाइटी में रहने और पेशे से ट्रक ड्राइवर प्रसंजीत पुत्र शिवकुमार सामला से डेढ़ महीने पहले नीलेश चौधर और राकेश चौधरी ने आवास में मकान दिलाने का झांसा देकर एक लाख रूपए लिए थे। 20 दिन बाद दोनों प्रसंजीत के घर आए और कहने लगे कि तुम्हारी लाटरी लग गई है, 50 हजार रूपए और देने होंगे। प्रसंजीत ने मकान के कागजात मांगे तो नीलेश अौर राकेश झगड़ा करने लगे। इसके बाद परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी। 15 जनवरी को वकील समेत चार लोग कार में प्रसंजीत के घर आए और झगड़ा करने लगे। इसी बीच नीलेश और राकेश ने कार से तलवार निकालकर प्रसंजीत पर हमला कर दिया। हमले में प्रसंजीत घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसंजीत की शिकायत पर इच्छापोर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।