नवसारी। महाराष्ट्र के एक कॉलेज के छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नासिक के एक काॅलेज के छात्र बस में गुजरात टूर पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने जा रहे थे। ड्राइवर की लापरवाही से बस उनाई में डम्पर के पीछे टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर बस को लेकर पार्किंग की ओर आ रहा था, तभी रेलवे स्टेशन के पास मोड़ पर बस अचानक दीवार तोड़कर एक दुकान में घुस गई। दुकान में सो रहे दो लोग मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए। बस में सवार दो शिक्षक और तीन छात्रों को भी चोटें आई हैं। मलबे में दबे लाेगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वांसदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वांसदा पुलिस ने आधी रात में शिक्षकों, छात्रों समेत 53 लोगों के रहने की व्यवस्था की। पुलिस ने कॉलेज में फोन करके दूसरी बस मंगवाई और छात्रों को स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की ओर रवाना किया।
नवसारी में बेकाबू बस दीवार तोड़कर दुकान में घुस गई, नासिक के छात्र स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने जा रहे थे
RELATED ARTICLES