सूरत। स्वच्छ भारत मिशन में प्रथम स्थान हासिल करने पर सूरत में भारी उत्साह का माहौल है। शुक्रवार को मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई। कमिश्नर ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले नंबर के खिताब को बरकरार रखने के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं, शहर में जगह-जगह सफाईकर्मियों का स्वागत किया गया। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने वार्ड ऑफिस में सफाईकर्मियों को मिठाई खिलाई। प्रतिपक्ष नेता पायल साकरिया ने वार्ड ऑफिस में सफाईकर्मियों के साथ गरबा खेला। पूर्व कार्पोरेटर दिनेश काछ़डिया के वार्ड नं.5 में डोर टू डोर कचरा उठाने वालों का स्वागत किया गया। पूर्व डिप्टी मेयर निरव शाह ने सफाईकर्मियों को मिठाई खिलाई।